551 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा हजारों भक्तों ने पाई पंगत प्रसादी

 कलश यात्रा में उमड़ी भीड़चोमू शहर के ग्राम  भोजलावा देनगरी में शुक्रवार को भेरुजी महाराज के मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान कलश यात्रा निकाली गई   इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया आयोजन डॉ सुभाष सैनी व डॉ अशोक कुमार सैनी ने बताया  कलश यात्रा मंगलम सिटी से रवाना होकर  भोजलावा देवनगरी पहुंची । शाम को भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में आसपास के कई गांवों के लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की ।



इस दौरान समाजसेवी जगदीश प्रसाद चांदोलिया ,रामकिशोर चांदोलिया ,मुकेश सैनी, सरपंच रामकिशोर यादव ,देवरी विकास समिति अध्यक्ष मोहरीलाल चांदोलिया,  हनुमान सहाय नेमीचंद नेमी चंद सैनी , राजू सैनी सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थें ।