BSF जवानों के साथ मनाई दिवाली

पाली@ स्मार्ट समाचार 


मादड़ी ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर मनाई दीपावली



भाजपा युवा मोर्चा पाली ग्रामीण उपाध्यक्ष विरेन्द्रसिंह मादड़ी ने अमृतसर(पंजाब) में भारत-पाकिस्तान सीमा बागा-बॉर्डर पर BSF जवानों को मिठाई खिलाकर उनके साथ दीपावली मनाई।इस मौके पर संदीपसिंह,सवाईसिंह,महेंद्रसिंह,भवानीसिंह,यशपालसिंह, आदि भाजपा कार्यकता मौजूद रहे।