एसीपी फूलचंद मीणा के नेतृत्व में भविष्य में कभी प्लास्टिक के सामान का उपयोग में नहीं देने की संकल्प ली
प्लास्टिक उपयोग में नहीं लेने की शपथ ली पुलिसकर्मियों
गोविंद सैनी / संदीप
हरमाड़ा थाना के पुलिसकर्मी व सीएलजी सदस्यों ने सामूहिक रूप से इकट्ठे होकर प्लास्टिक से निर्मित पदार्थ काम में नहीं लेने वह अन्य को भी इस प्रकार और प्रेरित करने के लिए का संकल्प दिलाया ! थाना इंचार्ज रमेश सैनी ने बताया कि थाने के सभी पुलिसकर्मियों व सदस्यों का समूह रूप से एसीपी फूलचंद मीणा के नेतृत्व में भविष्य में कभी प्लास्टिक के सामान का उपयोग में नहीं देने की संकल्प ली इस मौके पर एसआई बजरंग लाल राजू डूडी सीएलजी सदस्य सुर ज्ञान गुलिया नाथूराम शर्मा नंदलाल कुमावत नंदलाल गोरा गजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे