जात पात की करो विदाई हिन्दू हिन्दू भाई भाई -डॉ रामेश्वर उपाध्याय

रोजगार और बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर हिन्दू महासभा ने दिल्ली विधानसभा की ७० सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने का ऐलान किया
   अखिल भारत हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने १२ अक्टूबर को कृष्णा नगर के दीपा हर्बल क्लीनिक में संपन्न प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में दिल्ली विधानसभा की सभी ७० सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने का ऐलान किया । बैठक में रोजगार और  बेरोजगारी भत्ता तथा बिना सब्सिडी हर महीना दिल्ली की प्रत्येक गृहिणी को ३०० रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने को चुनावी मुद्दा बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया । प्रस्ताव में कहा गया है कि दिल्ली में हिन्दू महासभा की सरकार आने पर सभी बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी और रोजगार मिलने तक अधिकतम आठ हजार रुपए मासिक भत्ता देने की घोषणा की गई है ।
     बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष गुरबचन सिंह बड़सीवाल ने की। केंद्रीय कार्यकारिणी से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय मंत्री केशव चौहान राष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप में बैठक में पूरे समय उपस्थित रहे और प्रदेश पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया ।
      बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गुरबचन सिंह बड़सीवाल ने कार्यकारिणी की सहमति से हिन्दू युवक सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उपाध्याय को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और ओम प्रकाश सैनी को प्रदेश मंत्री पद पर मनोनीत किया । प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सोनकर ने दोनों प्रदेश पदाधिकारियों के मनोनयन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया ।  प्रदेश मंत्री विनोद गहलोत ने शेष रिक्त पदों पर पदाधिकारियों की नियुक्तियों को एक सप्ताह के लिए स्थगित रखने का प्रस्ताव रखा । प्रदेश महामंत्री महेश चन्द चोला के अनुमोदन के साथ प्रस्ताव पारित किया गया । 
     बैठक में आर्थिक धार्मिक और  सामाजिक स्तर के अनेक प्रस्ताव पारित कर प्रस्ताव में निर्धारित लक्ष्यों को पाने का अभियान आरंभ करने का निर्णय लिया गया ।


विधानसभा चुनाव के लिए तीन समितियों का गठन


 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों का मार्ग दर्शन करते हुए उनसे दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में  अभी से जुट जाने , प्रत्याशियों के चयन , घोषणा पत्र तैयार करने और हिन्दू महासभा की चुनावी गतविधियों की मीडिया कवरेज का उत्तरदायित्व निर्धारित करने का परामर्श दिया । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का परामर्श आत्मसात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गुरबचन सिंह बड़सीवाल ने कार्यकारिणी की सहमति से चयन समिति , घोषणा  पत्र समिति और मीडिया समिति का गठन कर समितियों के अध्यक्षों की घोषणा की । प्रदेश महामंत्री  महेश चन्द चोला को चयन समिति का अध्यक्ष , नव मनोनीत प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उपाध्याय को घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष और प्रदेश संगठन मंत्री रीता मिश्र को मीडिया समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । तीनों समितियों में चार चार सदस्यों की नियुक्तियां और अन्य प्रमुख चुनाव समितियों का गठन शीघ्र किया जाएगा ।


 


राष्ट्रीय कार्यसमिति की दिल्ली बैठक की तैयारियों पर विचार विमर्श 
_________________________


    प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय कार्यसमिति की ६ , ७ और ८ नवंबर की तीन दिवसीय बैठक करवाने के लिए नई दिल्ली का चयन करने पर इसे दिल्ली के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए  राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया । राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की तैयारियों पर हुए विचार विमर्श में प्रदेश की संगठन मंत्री रीता मिश्र ने नई दिल्ली के गढ़वाल भवन को आयोजन स्थल के लिए चिन्हित करने का प्रस्ताव रखा । नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उपाध्याय ने प्रस्ताव का अनुमोदन कर प्रस्ताव को पारित करवाया । देश के कोने कोने से आने वाले प्रतिनिधियों के ठहरने की व्यवस्था भी गढ़वाल भवन में ही की जाएगी । प्रदेश मंत्री मूलचंद माहौर ने प्रस्ताव के समर्थन में कहा कि हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के आयोजन में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार है । 
     राष्ट्रीय मंत्री केशव चौहान ने ६ अक्टूबर को रात्रि ८ बजे की रात्रिभोज के साथ बैठक का आयोजन अक्षरधाम मेट्रोस्टेशन के निकट स्थित धोबी घाट के कार्यालय में अपने व्यय पर आयोजित करने का सुझाव दिया  । उपस्थित प्रतिनिधियों ने सुझाव का स्वागत कर प्रस्ताव को आत्मसात करने का निर्णय लिया ।
 
हिन्दू स्वराज सेना की वीरांगना यात्रा
_________________________


     प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिन्दू स्वराज्य सेना के पदाधिकारियों ने बैठक में सहभागिता कर हिन्दू राजनीति में अपनी उपयोगिता से न्याय किया । बैठक में गौरव शर्मा को हिन्दू स्वराज्य सेना दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष , सीमा रानी को वीरांगना प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और निशा सिंह को खोड़ा मंडल वीरांगना प्रकोष्ठ का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । सीमा रानी ने हिन्दू स्वराज्य सेना वीरांगना प्रकोष्ठ द्वारा नई दिल्ली के बाबर रोड का नाम बदलकर कल्पना चावला मार्ग करने की मांग को लेकर नवंबर में वीरांगना यात्रा निकालने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया । हिन्दू स्वराज्य सेना के प्रदेश संगठन मंत्री ने प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए वीरांगना यात्रा में अखिल भारत हिन्दू महासभा से सहयोग की अपील की ।
      सीमा रानी ने भोगल विधान सभा और लक्ष्मी नगर विधानसभा से हिन्दू स्वराज्य सेना से हिन्दू महासभा को मजबूत प्रत्याशी देने का वचन दिया । 


जातिमुक्त हिन्दू समाज के निर्माण  के संकल्प के साथ बैठक संपन्न


  बैठक में हिन्दू महासभा के प्रदेश प्रचार मंत्री जय सिंह , मंडल अध्यक्ष राधे लाल , राजेश जैन , विपिन और रोहित भी उपस्थित रहे । बैठक के समापन की घोषणा डॉक्टर रामेश्वर उपाध्याय ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज के संदेश " जात पात की करो विदाई हिन्दू हिन्दू भाई भाई "  को आत्मसात कर जाति विहीन हिन्दू समाज के निर्माण का संकल्प दिलाने के साथ की ।