नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल का स्वागत करते समाज बंधु।

प्रांतीय बलाई विकास संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का किया स्वागत


राजावास@स्मार्ट समाचार .प्रांतीय बलाई विकास संस्था राजस्थान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र खंडेलवाल व महासचिव जयप्रकाश वर्मा को समाज बंधुओं ने साफा व माला पहना कर के बधाई दी । इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष खंडेलवाल ने बताया कि समाज बंधुओं ने अध्यक्ष बना करके बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।  इसके लिए हम बिखरे हुये समाज को एकता के सूत्र में पिरोने की कोशिश करेंगे । वही संस्था के नवीन सदस्यों को मामूली सदस्यता राशि पर सदस्यता दी जायेगी । इस मौके पर आमेर  बलाई समाज के अध्यक्ष मोहन चौहान के नेतृत्व में समाज बंधुओं ने उनके निवास पर साफा माला पहनाकर के स्वागत किया।


इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता महेश कालावत , विश्वविध्यालय के पूर्व अध्यक्ष विनोद जाखड़, मोहन चौहान, चिरंजीलाल वर्मा,  ओमप्रकाश कान्देला, एडवोकेट  महावीर जिन्दल आदि सहित कई समाज बंधु मौजूद थे । 


अब आप भी दे सकते हैं अपनी समस्या ,आसपास की खबरें   व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- व्हाट्सएप नंबर 8058171770, 7014468512.