पिछले 10 दिन से नहीं खुला राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक

 राजावास @.ग्राम राजावास मुख्य बस स्टैंड पर स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में पिछले करीब 10 दिन से बैंक बंद होने से उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  जानकारी के अनुसार इन दिनों राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की राजस्थान के 15 जिलों में स्थित करीब 700 शाखाओं में से 500 से भी ज्यादा शाखाओं में  कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं । जिससे बैंक शाखा में आने वाले उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  स्थानीय व्यापारी महेश रूंडला ने बताया की बैंक के नहीं खुलने से त्योहारी सीजन के कारण माल की खरीददारी भी नहीं कर पा रहे।  जिससे बैंक नहीं खुलने से कई व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ेगा । वही पेंशनभोगी वृद्ध महिलाएं भी चक्कर काट चुकी है । लेकिन वह रोज चक्कर काट रही है कि शायद आज खुल जाये इसी आस में पेंशनभोगी रोजाना चक्कर काट रहे हैं।


 वही स्थानीय शाखा के बैंक कैशियर महेश पारीक ने बताया राजस्थान की 500 शाखाओं से भी ज्यादा शाखाओं में कर्मचारी भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर हड़ताल पर हैं।उसी की तर्ज पर हमारी भी शाखा बंद पड़ी है। सरकार के सकारात्मक रवेये के बाद ही कोई निर्णय हो ।इसको लेकर स्थानीय निवासियों रामपाल बायला,  किशोर सिंह शेखावत,  सचिन कुमार,  कानाराम रुंडला आदि लोगों ने बैंक के सामने विरोध भी जताया । 


अब आप भी दे सकते हैं अपनी समस्या ,आसपास की खबरें   व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 8058171770, 7014468512.