विधायक रामलाल शर्मा की राह पर चली कांग्रेस

 


नगरपालिका की तालाबंदी का मामला 


गोविंद सैनी @स्मार्ट समाचार


चौमु शहर में नगर पालिका चोमू  के टूटे दिनदहाड़े  ताले ! हम आपको बता दें कि पूर्व में भी विधायक विकास पुरुष के नाम से जाने वाले विधायक रामलाल शर्मा ताले तोड़ने में माहिर थे ! अब कांग्रेसी भी उनकी राह पर चलने लगे है!  क्या ताले तोड़ने में कांग्रेसी और बीजेपी दोनों में कंपटीशन है !


बीजेपी के पार्षदों ने ताला लगा कर जताया विरोध चेयरमैन सहित बीजेपी के पार्षद बैठे हैं धरने पर कांग्रेस के पार्षदों ने तोड़ा नगरपालिका का ताला कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि कमल भातरा भी पहुंचे मौके पर कमल भातरा ने छेनी हथौड़े से तोड़ा नगरपालिका का ताला कहा- नगरपालिका के ताला लगाना है गलत पालिका में आने वाले लोग हो रहे हैं परेशान !