विजयदशमी पर होगी बुराई का अंत अच्छाई की जीत

 


 स्मार्ट समाचार @ गोविंद सैनी


चौमु शहर में आज दशहरे के पावन पर्व पर श्री राम जी की झांकी शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकाली गई ! जिसका मार्ग में जगह-जगह पर लोगों द्वारा स्वागत किया पुष्प वर्षा की गई ! झांकी रेलवे स्टेशन स्थित सरकारी स्कूल के खेल ग्राउंड में पहुंचेगी और रावण के पुतले पर श्रीराम द्वारा  बाण से तीर चला कर रावण का वध किया जायेगा ! रावण के तीर लगते ही उसके कराहने की आवाज आएगी और मेघनाथ और कुंभकर्ण का पुतला भी इस वक्त जलाया जाएगा ! बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है ! इस दौरान पुलिस का विशेष जाब्ता तैनात रहा!