कुमावत समाज की सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण
सम्मेलन आज होगा
राजावास@ .राजमार्ग nh52 पर टोडी बस स्टेंड व बडपीपली बस स्टैंड के मध्य ग्रीन सिटी में लालसिंह भोमिया मंदिर स्थल पर आयोजित होने वाले क्षत्रिय कुमावत समाज एकता संस्थान को लेकर समाज बंधुओं ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। संस्थान के अध्यक्ष छोटीलाल जलिन्द्रा ने बताया कि सम्मेलन में 16 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे ।संयोजक जगदीश प्रसाद मॉड्या ने बताया कि विवाह सम्मेलन के अंतर्गत शुक्रवार सुबह राजमार्ग पर ग्लोबल ट्रांसपोर्ट के पास सुबह 9 बजे सियाला होने के बाद वहां से बरात रवाना होकर विवाह स्थल पहुंचेगी। जहां 11:00 बजे तोरण व दोपहर 12:15 बजे प्राणीग्रहण संस्कार कार्यक्रम होगा। वही कार्यक्रम का 2 बजे समापन हो जाएगा ।अब आप भी अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं विज्ञापन देखकर व समस्या ,आसपास की खबरें के लिए संपर्क करें :- 8058171770,