जयपुर( स्मार्ट समाचार)आईटीआई एसोसिएशन राजस्थान के बैनर तले बुधवार को प्रदेश के सैकड़ों संचालको प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हुई जनसुनवाई खेल मंत्री अशोक चांदना से मुलाकात की। एसोसिएशन के एक 40 सदस्यी एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को अपनी पीड़ा से अवगत कराया। मंत्री को आईटीआई संचालकों ने कौशल विकास विभाग द्वारा किये जा रहे अन्याय पूर्ण कार्रवाई,रोज रोज निरीक्षण के नाम पर हो रही लूटपाट पर रोक,456 आईटीआई के लाखों एस सी एसएसटी,एसबीएसी के छात्रों की रोकी गयी छात्रवर्ती को पुनः शुरू करवाने सहित अनेक मागों को लेकर अपनी पीड़ा को अवगत कराया और इसके निवारण की मांग की।मंत्री ने सभी संचालकों की बातों बड़े ध्यान से सुना और मांगो पर सुनवाई करके इनको पूरा करवाने की हरसंभव प्रयास का आश्वाशन दिया है।