जयपुर/चौमु (स्मार्ट समाचार) महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाइस गोदाम, सहकार मार्ग स्थित महात्मा ज्योति फुले कि प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की । अशोक गहलोत ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने आजादी से 100 साल पहले देश में सामाजिक क्रांति की अलख जगाई थी। छूआछूत, ऊंच नीच, भेदभाव आदि तमाम कुरीतियों का उन्मूलन कर सामाजिक समरसता का देश को संदेश दिया। युवा पीढी को आज महात्मा ज्योतिबा फुले के इस संदेश को आत्मसात करने की जरूरत है। इसी प्रकार चोमू बस स्टैंड सैनी समाज भवन में महात्मा ज्योति फुले के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कि । इस अवसर पर सैनी समाज अध्यक्ष पहलाद अधोपया ने कहा कि,महात्मा ज्योतिबा फुले विकास संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सामान्य ज्ञान, वाद विवाद व निबंध प्रतियोगिता 25 दिसंबर को होगी तथा 3 जनवरी 2020 को सावित्री बाई फुले जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह एवम् पोष बड़ा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन पूर्व विधायक श्री भगवान सहाय जी सैनी व तहसील अध्यक्ष श्री प्रहलाद सहाय अधोपिया तथा संस्थान अध्यक्ष श्री अर्जुन लाल सिंगोदिया अनिल कुमार सैनी (एलआईसी) आदि समाज बंधु द्वारा किया गया ।