बाल दिवस के अवसर पर वृहद स्तर पर गांव के मुख्य चौक में कार्यक्रम आयोजित 

बाल दिवस को बाल सभा के रूप में मनाया


राजावास@. ग्राम पंचायत राजावास के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राजावास गांव के मुख्य चौक में वृहद स्तर पर बाल सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह कन्हैयालाल शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच सुमित्रा देवी बुनकर ने की । विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता रामपाल बायला व लक्ष्मीनारायण जैन रहे।  प्रधानाध्यापक रामलाल डागर ने बताया की बाल दिवस के अवसर पर गांव के मुख्य चौक में ग्रामीणों के मध्य जाकर के बाल सभा का आयोजन किया गया।  वही देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया गया। वहीं कई होनहार बच्चों ने बाल सभा में चाचा नेहरू से परिभाषित पंडित जवाहरलाल नेहरू को विभिन्न कविताओं के द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को जानकारी दी गईं । इस मौके पर  आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को भामाशाहो की ओर से सम्मानित किया गया।
 वहीं नांगल पुरोहितान की जोगियों की ढाणी में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भी वृहद सामुदायिक बाल सभा का आयोजन राधे आश्रम एकांत विहार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपसरपंच कालूराम सामौता ने की ।इस मौके पर समाजसेवी राजेंद्र सामौता, भामाशाह गजानंद गुर्जर, रामलाल डागर आदि ने भी विचार व्यक्त किए । व विद्यालय में भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।संबलनकर्ता अमरीश कुमार ने बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताया । प्रधानाध्यापक बलवीर चाहर ने पूर्व प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला।  वही अध्यापक नवीन शर्मा ने बालिका शिक्षा को प्रदर्शित करते हुए बिना किसी भेदभाव के विद्यालय में भेजने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर भामाशाह कालूराम सामौता ने  आने विद्यालय के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गये। इस मौके पर कई ग्रामीण , अभिभावक , आंगनवाड़ी कार्मिक व विद्यार्थी मौजूद थे ।