बाल दिवस सप्ताह के तहत आंगनबाड़ी के बच्चों को अतिथियों ने किया सम्मानित

राजावास@ आमेरग्राम पंचायत ख़ोराश्यामदास मैं बाल दिवस सप्ताह के तहत खोराश्यामदास के नंदघर आंगनबाड़ी पाठशाला पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओ महेश कुमार विशिष्ट अतिथि एसीबीईऔ बनवारीलाल यादव, केपीएमजी से मंजूर खान  आदि रहे । इस मौके पर वृहद स्तर पर बाल दिवस सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक गिरिराज शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम वेदांता फाउंडेशन द्वारा व धारा संस्थान के तत्वाधान में  आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी पाठशाला में नन्हे  मुन्ने बच्चों को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । बच्चों को बताया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को चाचा नेहरू के नाम से भी जाना जाता था । वह बच्चों से बहुत लगाव रखते थे। वहीं उपस्थित सभी बच्चों को नेहरू के आदर्शों को अपनाने की सलाह दी गई । वही उपस्थित सभी बच्चों को सभी धर्मों के प्रति समान विचार रखने को कहा गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक , ग्राम सेवक सहित कई ग्रामीण , स्कूली छात्र मौजूद थे । इस मौके पर कई प्रतियोगिताये भी आयोजित की गई । इसमें प्रतियोगिताओं में अव्वल छात्र छात्राओं को पारितोषिक वितरित किया गया। अब आप भी  अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं विज्ञापन देखकर व समस्या ,आसपास की खबरें  के लिए संपर्क करें :- 8058171770, 7014468512