स्मार्ट समाचार नेटवर्क
सामोद /चौमु: ग्राम सामोद के डाक घर का शाखा नयाबास में डाक-अधिदर्शक चंदन शेखावत व शाखा डाकपाल रामस्वरूप रेगर के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय डाक विभाग लोगो को लिखने को प्रेरित करने हेतु व डाक से जोड़ने के लिए लेखन प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है
इसके बारे में कार्यशाला का आयोजन कर स्कूली बच्चों, ग्रामीणों को प्रतियोगिता ढाई आखर ओर इसके विषय-प्रिय बापू(महात्मा गांधी) आप मुझे प्रेरित करते हैं
डाक-अधिदर्शक चन्दन शेखावत ने बताया कि प्रतियोगिता में 5000 से लेकर 50000 रुपए तक का पुरस्कार है।आप पत्र लिखकर मुख्य पोस्टमास्टर जरनल, राजस्थान परिमण्डल, जयपुर के पते पर भेज सकते हैं ।
पत्र लेखन A4 साइज के सादा कागज पर अधिकतम 1000 शब्दो मे लिखकर डाक विभाग के लिफाफे में या अंतरदेशीय पत्र में भेजे प्रतियोगिता में एक कैटेगिरी 18 वर्ष तक उम्र वालो के लिए है,दूसरी 18 वर्ष से किसी भी उम्र वालो के लिए है,पत्र लेखन लिखने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर है,राष्ट्रीय स्तर पर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।इसके तहत"प्रिय बापू आप अमर है"शीर्षक पर आपको पत्र लिखना होगा।
इस मौके पर शाखा डाकपाल शंकर लाल किसोट धवली,सत्यस्वरूप गोठवाल जटावाली, राहुल वर्मा हनुतपुरा, विष्णु पारीक नायन, संतोष स्वामी अमरसर व नरेन्द्र जोशी करीरी से मौजूद रहे।