चोमू(स्मार्ट समाचार) राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 52 हाडोता के KNB पैलेस के पास एक विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग गई आग इतनी जबरदस्त थी कि चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया ।स्थानीय दिनेश कुमार जांगिड़ ने अग्निशमन केंद्र को दी घटना की जानकारी दी अग्निशमन वाहन समय पर पहुंचकर आग बुझाई । इसी प्रकार फायरकर्मी बाबू लाल सैनी ने बताया कि रींगस फायर स्टेशन खाटूू रोड़ विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग गई।