जयपुर/आमेर (स्मार्ट समाचार) तहसील के ग्राम आकेडा डुँगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नि :शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीसीसी सचिव प्रशांत सहदेव शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि पीसीसी सचिव व सदस्य जिला परिषद् जयपुर मोहन डागर रहे, डागर ने कहा कि इस योजना से बालिकाओं की शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी तथा ग्रामीण क्षेत्र में दुर दराज से आने वाली बालिकाओं को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में 9 नवी कक्षा की कुल 99 छात्राओं को नि : शुल्क साइकिल वितरित की गई। अति विशिष्ट अतिथि स्थानीय सरपंच पुरणमल बुनकर, रामकुमार यादव, विक्रम सिंह, मुकेश गुर्जर खैरवाड़ी, चन्दालाल सैनी, विधालय प्राचार्या पुनिता शर्मा, बद्रीनारायण बागड़ा, जगदीश खोडा, रामेश्वर सैनी, अशोक खोड़ा, शिवराज उदय सहित टीम सत्मेव जयते के सदस्य मौजूद थे।