कांग्रेस सेवादल देहात जिला अध्यक्ष सैनी का कांग्रेसियों ने किया स्वागतराजावास@ .जयपुर चौमू राजमार्ग पर राजावास बस स्टैंड पर कांग्रेस सेवादल देहात के हाल ही नियुक्त किये गये ।जिलाध्यक्ष लल्लूराम सैनी का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस के जिला सचिव मोहन चौहान, सेवादल जिला उपाध्यक्ष राजू बायला , जिला सेवादल तहसील अध्यक्ष कल्याण तवर , युवा कांग्रेस महासचिव ओमप्रकाश कांदेला, राजावास सरपंच प्रतिनिधि रामपाल बायला, सिकंदर बुनकर, भरत कुमार आदि कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे । अब आप भी दे सकते हैं अपनी समस्या ,आसपास की खबरें व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- व्हाट्सएप नंबर 8058171770, 7014468512.