चौमू/ सिंगोद खुर्द(स्मार्ट समाचार) ग्राम सिंगोद खुर्द के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण परिसर में बुधवार को ग्राम सरपंच त्रिलोक लोछब अध्यक्षता में ओकारेश्वर मानव सेवा संस्थान सिंगोद के तत्वाधान में विद्यालय के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचमुखी हनुमानधाम आश्रम सिंगोद महंत ओंकारदास जी महाराज ने विद्यार्थियों को कहा नरसेवा नारायण सेवा होती है नरसेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं होता है कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य रामदयाल चोपड़ा ने बताया ओकारेश्वर मानव सेवा संस्थान सिंगोद की ओर से कक्षा 1 से 5 तक के 51 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए