नेहरूजी एव श्रीमती इंदिरा गांधी का जन्मदिन बनाया

गोविंद सैनी @स्मार्ट समाचार 


चौमु @शहर के  ग्राम भोजलावा देवनगरी  तलाई में  स्थित रा उ मा विद्यालय में आज सामुदायिक बाल सभा के आयोजन में बाल दिवस मनाया गया छात्रों द्वारा नेहरूजी एवम श्रीमती इंदिरा गांधी के जीवन से संभंधित पोस्टर बनाये निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया नेहरूजी के जीवन से संबंधित प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया नन्हे बालको द्वारा नेहरूजी  एवम इंदिराजी की वेशभूषा धारण कर उनका प्रतिरूप बना गया सभी प्रतिभागियों को sdmc के अध्यक्ष श्री सूरज मल सैनी एवम प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिमा शर्मा द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया छात्रों द्वारा नेहरूजी एवम इंदिराजी के जीवन पर व्याख्यान एवम कविता पाठ किया गया ।