ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत पुलिस ने चलाया अभियान 

राजावास @.हरमाड़ा थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार ऑपरेशन क्लिन स्वीप अभियान के तहत थाना क्षेत्र के टोडी बस स्टैंड के पास भारत नगर कच्ची बस्ती में अवैध शराब,  अवैध गांजा , अवैध मादक पदार्थों के संबंध में समस्त क्षेत्र की तलाशी ली गई ।



थाना इंचार्ज रमेश सैनी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार क्षेत्र में जगह-जगह पॉइंट निर्धारित करके नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।  अभियान अतिरिक्त पुलिस ऊपायूक्त बजरंग सिंह के निर्देशन में व सहायक पुलिस आयुक्त फूलचंद मीणा के नेतृत्व में सोमवार को भारत नगर कच्ची बस्ती में कार्रवाई की गई। वही कॉलोनी की सभी महिलाओं व पुरुषों को एक जगह एकत्रित करके नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में सहयोग मांगा । इससे कॉलोनी में करीब 300 महिला पुरुषों ने भाग लिया।वही मौके पर सभी को नशा न करने व  नशा रोकने के संबंध में शपथ दिलाई गई।  वहीं महिलाओं को परिवार में ऐसे किसी भी नशा करने वाले को व्यक्ति के लिए अस्पताल से समुचित इलाज करवाकर पूर्णतया नशे से दूर करने का आश्वासन दिया गया।