पंचायत राज्य संस्थाओं के आम चुनाव के मतदान

गोविन्द सैनी @ स्मार्ट समाचार


राजस्थान @ पचायत चुनावों के लिए मतदान सूची का प्रकाशन 3 जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज्य संस्थाओं के आम चुनाव के मतदान सूची के संदर्भ में कार्यक्रम और दिशा निर्देश जारी कर दिया है। पंचायत चुनाव के लिए मतदान सूची का अंतिम प्रकाशन 3 जनवरी को किया जाएगा मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य की पंचायत राज्य संस्थाओं के आम चुनाव जनवरी-फरवरी 2020 में होने वाले है ।


इसकी निर्वाचक नामावालियों का  प्रकाशन 4 दिसंबर को होगा जबकि नामवालिया का वार्ड या मतदान केंद्र का पठन 7 दिसंबर को किया जाएगा।