चोमू( स्मार्ट समाचार) शहर के जयपुर रोड स्थित होटल ली ग्रांड मैं पत्रकार क्लब की प्रथम वर्षगाँठ पर दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चोमू विधायक राम लाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि चोमू नगरपालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत, भाजपा प्रदेश डिजिटल मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार कुमावत ने सरस्वती मां के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। पत्रकार क्लब के सरंक्षक जगदीश कुमावत व अध्यक्ष दीपक सैनी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। समारोह में विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है और पत्रकार एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जनता के बीच में रहता है ।चेयरमैन अर्चना कुमावत ने कहा की पत्रकारों को साल में दो प्रोग्राम करने चाहिए l एक प्रोग्राम जनता के लिए , व एक प्रोग्राम स्कूल के बच्चों के लिए l क्योंकि पत्रकार समाज में रहते हुए अच्छाई और बुराई जनता को बता सकते हैं। इस अवसर पर संयोजक जयपालसिंह सिंगोद, कोषाध्यक्ष अमित कुमावत उपाध्यक्ष विकास शर्मा, शिव सैनी, रणजीत सिंह बाँकावत, सचिव महेंद्र सैनी ,महासचिव नवीन शर्मा, गोविंद सैनी ,पूरणमल शर्मा, इंद्र कुमार सैनी ,दिलीप शर्मा ,अमित सैनी सहित आदि पत्रकार उपस्थित थे।