अब हर वार्ड में होंगे ₹ 75 लाख के विकास कार्य- पूर्व विधायक
गोविंद सैनी@स्मार्ट समाचार
चौमू "नगरपालिका में अब विकास गति की ओर "यह कहना है पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी का ! चौमू नगर पालिका ईओ से मिलकर नगरपालिका में जो पिछले 4 वर्षों से विकास कार्य रुके हुए थे। उसके बारे में चर्चा की व 26 करोड़ रुपए के रोड के टेंडरों को विधिवत रूप से पारदर्शिता हो। सैनी ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में 75 लाख रुपए के सड़क निर्माण कार्य होंगे। साथ ही वार्ड नंबर 1, 2 व 34 में पानी की पाइप लाइन के लिए टेंडर करवाये जाए। वार्ड नंबर 29, 10 व 9 में डाली जा रही पाइपलाइन निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करवाएं।