प्रांतीय बलाई समाज का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

राजावास@. जयपुर चौमू राजमार्ग पर 14 नंबर बाईपास के पास स्थित विकासनगर में प्रांतीय बलाई समाज संस्था का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ बीएल जाटावत रहे।  अध्यक्षता अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश महासचिव ने की । विशिष्ट अतिथि इंद्राज सिंह रिटायर्ड सीआईएसफ कमांडेड,  लीलाधर महरानिया कमांडेंट सीआरपीएफ,  नंदलाल गोठवाल प्रधान शाहपुरा ,विश्वविद्यालय अध्यक्ष विनोद जाखड़ , कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल आदि रहे।  इस मौके पर संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र कुमार खंडेलवाल,  महासचिव जयप्रकाश खरकड़िया,  कोषाध्यक्ष गोपालकृष्ण नैनावत, उपाध्यक्ष मदनलाल दानोदिया , प्रहलादराय जाटावत, चिरंजी लाल वर्मा आदि  संस्था के सैकड़ों पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस मौके पर समाज के सामाजिक कार्यकर्ता महेश कालावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र सरावता,  घासीराम नरेडिया ,सुरेश कुमार बरवड, कालूराम परिहार,  बीरबल बुनकर,  प्रभु दयाल खरकडिया, मामराज शार्दुल,  दौलतराम हरसोलिया,  बनवारीलाल कांदेला, मदनलाल बिदावत , नवरत्न गांधी,  दिनेश राजोतिया,  हरीश छत्रवाल,  रामपाल बायला,  मोहन लाल चौहान राकेश, मनोज परिहार आदि सैकड़ों समाज बंधु मौजूद थे ।इस मौके पर संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने संस्था में नवीन सदस्यों को न्यूनतम शुल्क पर सदस्यता देने का निर्णय लिया। अब आप भी  अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं विज्ञापन देखकर व समस्या ,आसपास की खबरें  के लिए संपर्क करें :- 8058171770, 7014468512