प्रवीण लता संस्थान की ओर से महिला जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित 

आमेर@ स्मार्ट समाचार तहसील के ग्राम लक्ष्मीनारायणपुरा राजकीय उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय  में प्रवीण लता संस्थान की ओर से महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पीसीसी सचिव, सदस्य जिला परिषद् जयपुर मोहन डागर रहे ।कार्यक्रम में संस्थान की ओर से आये हुए अतिथियों ने ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को सही माहवारी प्रबंधन की सम्पूर्ण जानकारी दी। तथा अतिथियों ने सैकड़ों महिलाओं को नि :शुल्क 5 वर्षों तक चलने वाले चारकोल से बने बैम्बु पैड वितरित किये। इस मौके पर मोहन डागर ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाओं को अपने बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए , सरपंच प्रतिनिधि बनबिहारी मीणा, प्रवीण संस्थान की फाउडर भारती सिंह चौहान, भुवनेन्द्र सिंह चौहान, वैदान्त अग्रवाल, मोहन सैनी, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता इन्द्ररा शर्मा, संगीता कँवर, रामबाबू शर्मा, रोहित शर्मा, शिवराज उदय, वार्डपंच टीपू सुल्तान मीणा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।