स्मार्ट समाचार @गोविंद सैनी
जयपुर@ जेल मुख्यालय ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि राजस्थान की जेलो में बंद पति -पत्नी ,प्रेमी -प्रेमिका दोनों जेल में रहने वाले हर 15 दिन में मुलाकात करेगे । यह आदेश जेल मुख्यालय ने बंदियों में तनाव कम करने और आपसी बातचीत के लिए जेल अधीक्षकों को जारी किया। जेल आईजी विक्रम सिंह ने बताया कि रेंज स्तर पर महिला जेलो का निर्माण होने पर जेल केंद्रीय कारागार या जिला जेल से दूर हो गई है महिला बंदी चाहे तो हर 15 दिन में पुरुष जेल में मुलाकात कक्ष में नियमानुसार उनकी मुलाकात कराई जाएगी आपस में बातचीत होने पर बंदियों में तनाव दूर होगा और एक दूसरे के हाल-चाल पूछ सकेंगे जेल अधीक्षक महिला बंदी को पुरुष जेल तक पहुंचाने और मुलाकात के बाद पुनः महिला को जेल पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी महिला बंदी के साथ महिला जेल प्रभारी की सुरक्षा व्यवस्था में रहेगी।