विराटनगर( स्मार्ट समाचार)विधायक इंद्राज गुर्जर ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा से मिलकर विराटनगर के राजकीयअस्पतालो में चार नये दवा वितरण केन्द्र (डीडीसी) स्वीकृत किए हैं। जिससे अब मरीज़ों को दवा के लिए लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। विधायक इंद्राज गुर्जर ने पिछले दिनों अस्पतालों के दौरे के दौरान सीएचसी विराटनगर, पावटा व पीएचसी मैड में मरीज़ों की लम्बी लाइन लगी हुई थी। अस्पताल स्टाफ़ ने बताया कि आऊटडौर ज़्यादा होने से वर्तमान डीडीसी पर भार ज़्यादा है। विधायक ने चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा जी से मिलकर डीडीसी बढ़ाने की माँग की थी।
चिकित्सा मंत्री ने विराटनगर सीएचवी में दो पावटा सीएचसी में एक व पीएचसी मैड में एक नवीन डीडीसी स्वीकृत की हैं। इन चारों डीडीसी पर चार फ़ार्मास्सिट के पद भी स्वीकृत किए हैं।