जयपुर/ पाली @ ( स्मार्ट समाचार ) मीनाक्षी नाथ योगी का न्यायिक सेवा में चयनित होने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर छाई ।उनके बड़े भाई सुरेंद्र राठौड़ ने बताया कि स्वर्गीय पिता जी शिक्षक भैरूनाथ कहते थे कि 1 दिन मेरी बेटी जज बनेगी। बेटी ने अपने दिव्यांग पिता का सपना पूरा किया। कठिन परिश्रम व लगन से चौथी बार में 128 वी रैंक से आरजेएस परीक्षा में चयनित हुुई । तीन बार असफल होने पर भी हार नहीं मानी । अपने आत्मविश्वास मेहनत और विश्वास के बलबूते पर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया । आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनी । अपनी सफलता का श्रेय पति एडवोकेट नरेंद्र नाथ ,अपनी माता और नाना पुखराज नाथ ,मामा एडवोकेट खुशवंत प्रसाद, दादा ससुर शिक्षक हरजी नाथ, ससुर डॉ अर्जुन नाथ योगी, ससुर प्रधानाचार्य कैलाश नाथ ,बड़े भाई सुरेंद्र राठौड़ को दी । उनकी प्रेरणा से मंजिल को प्राप्त किया।
इस दौरान मीनाक्षी नाथ ने कहा कि कठिन परिश्रम से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है । महिलाओं और बालिकाओं के लिए एक ही संदेश देना चाहूंगी कि आज की नारी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है । केवल उन्हें आत्मविश्वास भरा मौका समाज और परिवार को उपलब्ध कराना होगा। चौमु निवासी नेमीचंद योगी ,बनवारी लाल राठोड़, महेश योगी ,वीश्वरवरमल योगी ,महेंद्र सिंह तवर, सुनील तंवर , मोहनलाल योगी, करतार योगी मोटिवेशनल स्पीकर एंड साहित्यकार, शिंभू दयाल योगी समाचार पत्रों के पुलिस निरीक्षक, कमल योगी, विमल कांत योगी, रामकिशोर योगी भास्कर योगी , डूंडाल योगी, पूरण बाबा, राम बिहारी विशिष्ट, सुदर्शन सुधाकर, रामस्वरूप जाट चायवाला, बीनू कुमार योगी संस्कृत कॉलेज चीथवाड़ी , प्रेस क्लब महामंत्री बी एल भंडारी सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दी।