श्रीश्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजितराजावास @.शुक्रवार को देवऊठनी एकादशी के पर्व पर श्याम बाबा के जन्मोत्सव को खोराश्यामदास के राजकीय उच्च माध्यमिक विध्यालय में बड़े धूमधाम से मनाया गया ।इस मौके पर कार्यक्रम में भाजपा जयपुर जिला कार्यकारिणी सदस्य कैलाश सैनी ने विद्यालय में विद्यार्थयों को पुस्तकें वितरित की । सैनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा की बाबा श्याम को हारे का सहारा कहते हैं और उन्होंने हमेशा दुर्बल, गरीब ,असहाय व हारे हुओं का साथ देकर परेशानियों से छुटकारा दिलाया है ।अतः आप भी अपने जीवन में दृढ निश्चयी, ईमानदार , हमेशा दुर्बल व असहाय को सहारा देने वाले तथा सत्यता को अपना जीवन लक्ष्य मानकर कर आगे बढेंगे तो आप सफलता के शिखर पर तो पहुचेंगे ही साथ ही जीवन की सार्थकता को भी आप महसूस करेंगे ।कार्यक्रम में प्रधानाचार्या बीना शिखरवार ने भी अपने विचार व्यक्त किये व आयोजकों का आभार प्रकट किया । इस दौरान समस्त विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे ।