बाड़मेर (स्मार्ट समाचार)भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दौरे के दौरान बाड़मेर पहुँचकर वीर सपूत पीराराम थोरी जी के पैतृक निवास पर जाकर उनके पिताजी एवं उनके परिजनों से मिलकर सम्बल प्रदान किया। पूनिया ने कहा कि शहीद पीराराम थोरी जी की शहादत को सलाम। शहीदों की बदौलत देश सुरक्षित है, जिनकी रग-रग में देश सेवा का जज्बा है। ये वीर सपूत ही देश के सच्चे गौरव हैं।