जयपुर (स्मार्ट समाचार) यातायात पुलिसकर्मियों का सराहनीय कार्य गोपालपुरा पुलिया के नीचे यातायात व्यवस्था करवा रहे उप निरीक्षक श्री रामावतार एवं उनकी टीम ने दिया ईमानदारी का परिचय जानकारी के अनुसार किरण स्वीट्स के पास एक स्कूटी सवार लड़की का मोबाइल गिर गया था सड़क पर गिरे मोबाइल को उठाते हुए एक लड़के को देखा तो रामावतार उप निरीक्षक ने पूछताछ कर मोबाइल लिया अपने कब्जे में मोबाइल मालिक लड़की से सम्पर्क गोपालपुरा पुलिया के नीचे बुलाकर लौटाया मोबाइल लड़की व उसके परिजनों ने श्री राम अवतार उप निरीक्षक व उपस्थित जाब्ते के साथ साथ दिया यातायात पुलिस को धन्यवाद दिया ।