जयपुर@गोविंद सैनी
स्मार्ट समाचार नेटवर्क
ऐसे तो लोग पुलिस को बुरा भला कहा जाता है पर कुछ ऐसा ही नजारा सीतापुरा पुलिया पर ड्यूटी पर लगे यातायात पुलिस कर्मी यातायात सब इंस्पेक्टर रामदीन शर्मा कानिस्टेबल कृष्ण यादव व ताराचंद मुकेश कुमार कांस्टेबल को डयूटी के दौरान चौराहे पर पड़ा दिखा पर्स ,
जाप्ते ने चैक किया तो अशोक कुमार सवाईमाधोपुर निवासी का आधार कार्ड 2 एटीएम,1200रुपये आरसी लाइसेंस विजिटिंग कार्ड मिला जाप्ते ने विजीटिंग में मिले नम्बर से बात कर बुलाकर पर्स मालिक को किया सुपुर्द अशोक कुमार ने दिया यातायात पुलिस को धन्यवाद ।पुलिस उपायुक्त यातायात ने दी शाबाशी