नई दिल्ली( स्मार्ट समाचार )भारतीय फुटबॉल टीम ने विश्व रैंकिंग में साल 2019 का समापन 108 वें स्थान के साथ किया भारत ने फीफा रैकिंग में इस साल की शुरुआत 97 वें स्थान के साथ की थी ।वह फरवरी में 103 वें अप्रैल में 101 वें जुलाई में 103 वें अक्टूबर में 104 वे और 106 तथा नवंबर और दिसंबर में 108 वे स्थान पर रहा।