जयपुर( स्मार्ट समाचार) अफगानिस्तान में आए भूकंप का असर प्रदेश में भी देखने को मिला राजधानी में भूकंप के झटके के महसूस किए गए शाम 5:09 और 51 सेकेंड पर भूकंप झटके लगने से राजधानी में लोग भयभीत हो गए। सी स्कीम झलाना डूंगरी वैशाली नगर सहित कई जगह पर लोगों भवनों से बाहर आ गए ।