स्मार्ट समाचार नेटवर्क
चौमु ( गोविंद सैनी ) शहर के सामोद पुलिया के पास एक मकान में बेरोजगार युवाओं को ठगने का मामला सामने आया है स्काईलाइट हेल्थ केयर प्राइवेट दिल्ली का एक ट्रेनिंग ब्रांच यहां खुली हुई है उसमें लड़कों से तेल बेचने का काम करवाया जाता है यहां उपस्थित लड़कों ने बताया कि हमें जयपुर एयरपोर्ट पर नौकरी देने और 25000 से ₹48000 की प्रतिमा माह सैलरी देने का लालच देकर दिल्ली में पैसे लेकर यहां भेजा है कि आपकी यहां पर ट्रेनिंग होगी और जब हम चौमु में आए तो यहां पर किसी भी प्रकार की कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई और और हमारे से मारपीट कर कंपनी केेे खाली कागजों पर साइन करवा लिए हम ने एतराज जताया तो मारने की धमकी दी और खानाा भी नहीं देते हमारे से तेल बेचने का काम करवाने लगे जितनी सैलरी बताई थी वह सैलरी भी नहीं दी गई कंपनी का जो ऑफिस खोल रखा है वह कॉलोनी में है और सिर्फ एक सिंगल मकान वहां पर है उसमें ऑफिस कॉल रखा है आसपास के लोगों से जब पूछताछ करें तो लोगों ने अनभिज्ञता जाहिर की उन्होंने बताया कि ऐसा मामला कोई हमारे सामने नहीं है जितने भी लड़के थे वह बाहर के गांव के थे और उनको यहां तेल बेचने का काम करवाया जा रहा था जबकि उनको मोटी सैलरी का सपना दिखाकर झांसी में लिया।मैसेज व्हाट्सएप पर फेसबुक पर एयरपोर्ट पर काम करवाने का विज्ञापन दिया गया था और उसी के लालच में वह लड़के यहां आए थे न जाने कितने भी और लोगों को इन लोगों ने ठगा होगा फांसा होगा बहुत सारे बेरोजगार लोग स्टडी के शिकार हुए होंगे मामले को लेकर पुलिस जुटी जांच मेंपीड़ित युवकों ने जब स्थानीय विधायक रामलाल शर्मा से फोन पर मदद की मांगी तो विधायक ने कोई भी मदद करने से साफ इनकार कर दिया पीड़ित युवक नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत एसडीएम अधिकारी आदि अधिकारियों से गुहार लगा चुके पीड़ित।
इस पूरे मामले का वीडियो देखें या लॉगिन करें -Smart Samachar
आपकी आसपास की खबरें व लेखों विज्ञापन के लिए संपर्क करें व्हाट्सएप नंबर@ 8058171770 & 9214996258