स्मार्ट समाचार नेटवर्क
चोमू (गोविंद सैनी )शहर के एसबीआई बैंक के सामने टीना स्वीट्स एंड फास्ट फूड का शुभारंभ किया गया सुबह 8:00 बजे से हजारों की तादाद में लोगों ने फ्री छोले भटूरे का आनंद लिया इसी के साथ पिज्जा बर्गर चाऊमीन आलू टिकिया पाव भाजी पनीर चिल्ला सांभर बड़ा पानी पतासी मसाला डोसा मोमोज का भी जमकर आनंद लिया छोले भटूरे खा रहे सामोद रोड नीमड़ी निवासी ग्राहक निशा शर्मा इशिका अग्रवाल सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि चोमू में पहली बार इतना स्वादिष्ट छोले भटूरे मैंने खाए हैं वह भी फ्री में टीना स्वीट्स एंड फास्ट फूड की है कि शानदार सौगात चोमू वासियों को है और सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए