जयपुर @( स्मार्ट समाचार)विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के आंकेड़ा डूंगर पुलिस चौकी में रविवार को डीसीपी पश्चिम कावेन्द्र सिंह सागर के नेतृत्व में एडिशनल एसपी बजरंग सिंह, चौमू एसीपी फूलचंद मीणा, विश्वकर्मा थाना प्रभारी मांगीलाल विश्नोई पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह, आदि सभी द्वारा ग्रामीण आसपास क्षेत्रीय लोगों की सैकड़ों की संख्या में युवाओं ,वृद्धों, बच्चों महिलाओं आदि सभी लोगों को नशा मुक्ति अभियान के तहत किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने के लिए कहा गया और समझाया गया कि नशे से शारीरिक बीमारिया होने से मनुष्य की कम से कम 20 वर्ष की आयु घट सकती है और मनुष्य घातक बीमारियों का शिकार होता है और इसके साथ साथ नशा करने से अपराध भी बढ़ते हैं और व्यक्ति नशा करने से धीरे-धीरे आदतन अपराधी बन जाता है इस प्रकार से अगर मानव अन्न के भोजन के अलावा सभी नशा करने की लत छोड़ने की शपथ ले ले तो अपराध कम होकर देश में चारों ओर शांति व सौहार्द का वातावरण बन सकता है और प्रत्येक मनुष्य आराम से शांतिपूर्वक जीवन व्यापन कर सकता है इस प्रकार से डीसीपी ने देश को नशा मुक्त देश बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए नशा मुक्त देश बनाने के लिए कहा गया