Smart Samachar network
चौमु (गोविंद सैनी )शहर के राधा स्वामी बाग स्थित वूमन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में होने वाले मिसेज चोमू प्रतियोगिता का आज क्वार्टर फाइनल राउंड हुआ जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम आयोजक अध्यक्ष जगविंदर कौर ने बताया कि प्रतियोगिता में चोमू विधानसभा क्षेत्र की महिलाएं भाग लेंगी।क्वार्टर फाइनल राउंड में करीब 300 महिलाओं ने अपने टैलेंट को प्रजेंट किया।मिसेज प्रतियोगिता 29 दिसंबर को आयोजित की जाएगी जिसमें शहर की जानी मानी हस्तियां भी शामिल होंगी।