राजावास( स्मार्ट समाचार.)ग्राम नांगल पुरोहितान के मुख्य बस स्टैंड पर गांव के युवाओं की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। स्थानीय निवासी फैलीराम मीणा ने बताया कि शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । शिविर में दुसाद ब्लड बैंक व करनी मेडिकल एसोसिएशन आदि ने अपनी सेवाएं दी । इस मौके पर ग्रामीण नंदूसिंह निर्वाण , अजय परसवाल, मंगलचंद भावरिया, मालीराम , हरदयाल परसवाल, मनोज मीणा आदि कई ग्रामीण मौजूद थे।