नीमला आंधी (स्मार्ट समाचार) राउमावि नीमला में प्रधानाचार्य लल्लू राम मीणा के नेतृत्व में सामुदायिक बाल सभा का आयोजन कक्षा 6 के विद्यार्थी नंदकिशोर की अध्यक्षता में किया गया । बाल सभा में भारत के स्वतंत्रता आंदोलन पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा व कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों को विश्राम मीणा IAS के द्वारा स्वेटर वितरण किया गया तथा राम फूल सीहरा,भौंरी लाल शर्मा व सुवा लाल जी की तरफ कक्षा 11 व12 के विद्यार्थियों के लिए स्वेटर हेतु 50हजार की राशि संस्था प्रधान को नकद भेंट की गई । संस्थाप्रधान ने भामाशाहों का विद्यालय विकास के लिए आगे आने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर उपस्थित ग्रामीणों श्रवण लाल , कैलाश मीणा , गोपाल मैनपुरा, रामवतार शर्मा ,भौंरी लाल मीणा, नाथूलाल महावर, दिनेश शर्मा, व्याख्याता चौथमल मीणा, अशोक वशिष्ठ,कैलाश शर्मा, सीता राम कोली,रामजी लाल मीणा,सुनीता मीणा,प्रहलाद मीणा, सचिदा,मीनाक्षी, रूचि मथुरिया, हनुमान सहाय शर्मा,श्रवण मिश्रा, दिनेश मीणा, जलधारी मीणा,शेर सिंह,धर्मेंद्र जैन, दिनेश शर्मा, सुशील मिल्की,विकास आदि मौजूद रहे संचालन व्याख्याता गिरिराज शर्मा व मुकेश मीणा हाटवाल ने किया ।