चोमू( स्मार्ट समाचार) प्रेस क्लब चौमु के संरक्षक एवम् ईटावा भोपजी क पूर्व संरपच श्री सीताराम शर्मा (पत्रकार) कि 19 वीं स्मृति सभा एवम् सम्मान समारोह नगरपालिका परिसर में मंगलवार को श्रद्धाजलि सभा आयोजित कि गई ।मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी थें । मंच आसीन अतिथियों तथा उपस्थित लोगों ने पत्रकार स्व. सीताराम शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका स्मरण किया।श्री श्याम जन सेवा समिति झोटवाडा़ जयपुर के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाष कुमावत ने 11 जरूरत मन्द महिलाओं को कंबल भेंट किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित 25 मेधावी छात्र छात्राओं को व 10 समाज सेविओं को एवम् दिवायन्ग जनों को स्मृति चिन्ह व प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया। पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने कहा कि स्व. सीताराम शर्मा ने जिस सादगी व सद् विचारो पर चलके अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा व अन्य कार्यो के लिए समर्पित कर दिया एसे व्यक्ति बहुत कम देखने को मिलते है इनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलकर ही हमें सच्ची श्रद्धाजलि अर्पित कर सकते है। प्रदेश महामंत्री गिरिराज गर्ग ने कहा की स्व. सीताराम शर्मा अपने कर्तव्य के माध्यम से ग्रामीण व नगर को सदैव गौरवान्वित किया वे व्यक्ति ही नहीं एक श्रेष्ठ संस्थान थे हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए स्व. शर्मा के बारे में जितना भी कहा जाये उतना कम है वो एक निर्भीक एवम् निष्पक्ष पत्रकार थे।राधेश्याम तंवर राजस्थान बुनकर संघ के पूर्व अध्यक्ष ने स्व. शर्मा के लिए कहा कि उन्होनेअपना जीवन ग्रामीणों की सेवा में एवम् शिक्षा क्षेत्र में समाज को अपने आप को समर्पित कर दिया उन्होने सदैव गांधीवादी आदर्श एवम् सिद्धान्त को आगे बढ़ाने का काम किया उन्होने कहा कि स्व. शर्मा से उनके घनिष्ठ व्यक्तिगत सम्बन्ध थे उनकी कमी सदैव खलती रही है।
डां. कृष्ण सिंह जादोन एडवोकेट राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा देश को आजाद हुए 70 वर्ष से ज्यादा हो गये लेकिन आज भी देश की स्थिति अच्छी नहीं है आम आदमी को सस्ते स्कूल, सस्ता इलाज, बिजली, पानी चाहिए लेकिन सरकारों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है राजनेतााओं का ध्यान इस तरफ रहता है कि उनकी पत्नी या बेटा चुनाव में जीत जाये संसदीय विधानसभा में चला जाये सांसदो व विधायको के भत्ते बढ़ जाते है विपक्षी पार्टी भी इसका विरोध नहीं करती है आज मंहगाई इतनी ज्यादा हो गई है कि आम आदमी का जीना दुर्लभ हो गया है श्री आनंद मिश्रा ने कहा स्व. सीताराम शर्मा को नमन करते हुए कहूंगा कलम का सही उपयोग करने वाले सच्चे पत्रकार थे कलम की ताकत के सामने तलवार भी कुछ नहीं है इस दृष्टि में पत्रकारिता बडी़ जिम्मेदारी का काम है क्योंकि पुरा समाज समाचार पत्रों पर विष्वास करता है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना कुमावत पूरण बाबा, गजानन्द कुमावत , भवानी शंकर भार्गव दिवाकर भारती( दैनिक भास्कर), शंकर लाल जांगिड कैलाश ( राजस्थान पत्रिका) गोविन्द सैनी, ( संपादक स्मार्ट समाचार ) रामगोपाल सैनी (संस्कार न्यूज़ ) दीपक सैनी(डी मिडिया राजस्थान) निखल तिवारी, जगदीश शर्मा, कानपुरा बलदेव सैनी, रविदत्त शर्मा, सरदार दलजीत सिंह पत्रकार अजय कुमार पलसानिया राजकुमार सैनी जितेन्द्र टेलर रामेश्वर बिरानिया, अशोक महता, सत्यनारायण अग्रवाल, पूर्व महिला अध्यक्ष सुशील कुमावत, एडवोकेट सुनिल शर्मा, गार्वधन टेलर भवानी शंकर बनवारी यादव ईटावा भोपजी संरपच किरण देवी शर्मा, सीताराम बुनकर, श्रवण तंवर, राजेन्द्र शर्मा, सुभाष शर्मा,
सुमित्रा व श्याम कुमार शर्मा महेश शर्मा सहित सैकडो़ गणमान्य लोग उपस्थित थे।