स्मार्ट समाचार
जयपुर (गोविंद सैनी )पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के लिए सरकार के राज्य स्तर पर तैयारियां जोरों पर है. ऐसे में आज पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव की घोषणा की जाएगी. उसके बाद आज से ही संबंधित क्षेत्रों में आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी. महत्वपूर्ण घोषणा के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग की घोषणा के साथ ही लागू हो जाएगी:
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी. दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू होने से पूर्व आदेश जारी कर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए चुनाव में अधिकतम खर्च की सीमा तय कर दी है.
अधिकतम खर्च सीमा तय:
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिला परिषद सदस्य के लिए ड़ेढ लाख रुपए, पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार रुपए और सरपंच के लिए 50 हजार रुपए अधिकतम खर्च सीमा तय की गई है.