जयपुर ( स्मार्ट समाचार )बनीपार्क सैनिक विश्राम गृह सवाई जयसिंह हाइवे पर फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड द्वारा सामाजिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें कम्पनी की ओर से पुर्व दिव्यांग सैनिकों को व्हीलचेयर व प्रमाण पत्र भेंट बाटें गये। सामाजिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक बिर्गेडियर कल्याण सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि के रूप में पीसीसी सचिव व जिला परिषद सदस्य मोहन डागर, राजस्थान एक्स सर्विसेज लीग के चैयरमैन पुर्व बिर्गेडियर भगवान सिंह, रहे। डागर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिवस दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति करुणा और उन्हें मान सम्मान अधिकार और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए मनाया जाता है। इस मौके पर पूर्व सैनिक व दिव्यांग व्यक्तियों को जयपुर जिला सैनिक अधिकारी कर्नल रघुराज सिंह, अजित सिंह मामडोली,फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड कम्पनी के स्टाफ में शालिनी सिंह, सुधाकर त्यागी, संदिप सिंह मंयक शर्मा सहित अन्य लोंग मौजूद थे।