अलवर (स्मार्ट समाचार) सैनी समाज सामूहिक विवाह एवं समाज उत्थान समिति अलवर के तत्वधान मेंर रविवार को आश्रम का चौराहे के पास स्थित सैनी समाज सत्संग भवन परिसर में सैनी विवाह योग्य युवक युवती परिचय एवं पंजीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया समिति महामंत्री पदम चंद सैनी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने की कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत महात्मा ज्योति फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण अपित की गई ।