जयपुर (स्मार्ट समाचार) सीकर रोड रमल्यावाला मे निजी होटल मे आमेर बलाई समाज जागृति महासंघ संस्था का नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष विनोद जाखड अध्यक्षता आमेर बलाई समाज संस्था अध्यक्ष मोहन लाल चौहान ने की। विशिष्ट अतिथि सेवापुरा सरपंच रोहिताश भूमला उदयपुरिया सरपंच राजकुमार खोवाल बगवाडा सरपंच हँसा गोपाल बरवड मुण्डोता सरपंच आशा भँवर लाल रोजडा गोविन्दपुरा सरपंच पवन कान्देला उपसरपंच महेशवास कलाँ मालीराम बुनकर उपसरपंच अखैपुरा प्रदेशाध्यक्ष प्रान्तीय बलाई विकास संस्था महेन्द्र खण्डेलवाल जिला प्रभारी अनुसुचित जाँति विभाग काँग्रेस चिरंजी लाल वर्मा अभिषेक मोरदिया ग्राम विकास अधिकारी नाथुराम बुनकर युवा काँग्रेस महासचिव अक्षय वर्मा युवा काँग्रेस आमेर विनोद कान्देला कर्मचारी अधिकारी संघ अध्यक्ष आमेर चेतन वर्मा आदि का माला व साँफा बधवाकर स्वागत किया गया। विनोद जाखड़ ने कहा कि समाज मे जागरूकता लाने के लिये ऐसे कार्यक्रम होते रहना जरुरी है चौहान ने बताया की आमेर बलाई समाज संस्था 11साल से काम कर रही है चाहे वह शिक्षक सम्मान समारोह हो या नव वर्ष दीपावली होली स्नेह मिलन आदि कार्यक्रम करती है सरपंच भूमला ने कहाँ की मेरे को दूसरी बार सरपंच बनाने अहम योगदान बलाई समाज का रहा है इस अवसर पर जन संस्था कोषाध्यक्ष कमल लाखीवाल मिडियाँ प्रभारी आमेर घनश्याम वर्मा उपाध्यक्ष राजेन्द्र बाँयला ईकाई अध्यक्ष सेवापुरा रामदेव बरवड महेशवास कलाँ हरिश छत्रपति गोविन्दपुरा ओमप्रकाश कान्देला कुकश रोशन कान्देला चौप गुरुप्रसाद बुनकर मुण्डोता भँवर लाल बुनकर गोपाल सामरियाँ रामदयाल लेखरा ओमप्रकाश पटवारी कजोड कान्देला ताराचन्द बरवड हीरालाल चौहान दिनेश वर्मा घनश्याम कान्देल चिथवाडी मदन जेवरियाँ राकेश चिराडा सिकन्दर बबेरवाल आदि समाज बन्धु उपस्थित थे।