हिंदू जागरण मंच द्वारा लोगों को जागरूक करने आयाम शुरू - महामंत्री श्रवण सैनी

चौमु (स्मार्ट समाचार) शहर के  रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित   रॉयल पैलेस में हिंदू जागरण मंच की नागरिकता संशोधन विधेयक सीएए के बारे में और उनके समर्थन के लिए बैठक हुई जिसमें हिंदू जागरण मंच के सांभर जिले के जिला महामंत्री श्रवण सैनी ने बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम विधेयक सीए के समर्थन के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हिंदू जागरण मंच समाज में किस प्रकार से विरोधियों द्वारा समाज में हिंसा जैसा माहौल बनाया हुआ है सीए के बारे में हिंदू जागरण मंच द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रकार के आयाम चलाकर जागरूक किया जाएगा । उन्हें कहा कि चोमू क्षेत्र में एक विशाल जन जागरण यात्रा,स्कूल ,महाविद्यालय कोचिंग आदि में संगोष्ठीया घर घर जाकर पत्रक बाटकर लोगों को नागरिकता संशोधन अधिनियम विधेयक सीए के बारे में लोगों को बताया जाएगा बैठक में प्रांत के महावीर बलौदा बेटी बचाओ प्रांत प्रमुख,सुशीला शर्मा बेटी बचाओ प्रांत सह प्रमुख, सरिता सैनी वीरांगना वाहिनी प्रांत सह प्रमुख, जिलाध्यक्ष गुलाब लम्बा,राजू जीतरवाल ,राजेश गोरा, धनराज पिलोदिया, गुलजारी गंगवाल,धर्मा नागा, अंकिता स्वामी, किरण सेन ,जितेंद्र घोसल्या नारायण टोपिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे