राजावास में 85% मतदान नांगल पुरोहितान में 89% मतदान 

नांगल पुरोहितान में 7 बजे के बाद तक चला मतदान 


राजावास/जयपुर (स्मार्ट समाचार) शुक्रवार को हुये  पंचायतीराज चुनाव के सरपंचों के चुनाव में  ग्राम पंचायत राजावास के 85 प्रतिशत मतदान हुआ ।वहीं नांगल पुरोहितान में 89% मतदान हुआ ।वही नांगल पुरोहितान में 7 बजे बाद तक मतदान हुआ । आर औ आनन्दीलाल ने बताया कि 95 नंबर बूथ पर दोनों 2 वार्ड पंचों के चुनाव होने व मतदाता संख्या ज्यादा होने से  मतदान करीब 7 बजे के बाद तक चला ।वही राजावास में शाम 6:45 बजे तक मतदान चला । वही चुनाव में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।