सर्दी में गर्म पौष बड़ों का आनंद, सिद्ध पीठ वीर हनुमान धाम पर्वत पर भक्तों का सैलाब जगह-जगह से पहुंची पद यात्राएं
चोमू (स्मार्ट समाचार) श्री वीर हनुमान के जयकारों की गूंज और दूरदराज से पैदल आते श्रद्धालुओं की लंबी कतारें इस तरह का मंजर वीर हनुमान धाम में मंगलवार को छाया रहा जहां विशाल पहुंच बढ़ा पर भारी संख्या में लोगों ने पंगत प्रसादी करण की वीर हनुमान जी के दर्शनों के बाद मंदिर के खुले प्रांगण में तेज हवाओं के बावजूद लगातार भक्तों की पंगत बनती गई और निस्वार्थ भाव से जुटे कार्यकर्ता उन्हें जमाते गए दाल के बड़े सूजी का हलवा और सम्हडे की सब्जी का आनंद उठाते प्रसादी ग्रहण कर रहे श्रद्धालु भजनों का भी साथ साथ रस वादन कर रहे थे वीर हनुमान धाम आश्रम में महंत जगद्गुरु अवध बिहारी देवाचार्य के सानिध्य में आयोजित इस पोष बड़ा महोत्सव की शुरुआत प्रातः 11:00 बजे 41 वेध विद्यालय के छात्रों को पोष बड़ा पंगत प्रसादी ग्रहण करवाकर की गई विद्यार्थियों को दक्षिणा भी दी गई इसके बाद श्रद्धालुओं का दौरा प्रारंभ हुआ और मतदान पश्चात तो पोष बड़ा प्रसादी ग्रहण करने के लिए भारी संख्या में भक्त उमड़ पड़े खुले प्रांगण में तेज हवाओं के बावजूद लगातार भक्तों की पंगते बनती गई पर्वत के पास मेले का सा दृश्य से छा गया इस विशाल पौष बड़ा महोत्सव प्रचार संयोजक के. के चौधरी ने बताया की पोष बड़ा महोत्सव मैं जयपुर सामोद माहर बरवाड़ा हाथनोदा नांगल भरडा चोमू शहर सहित वीर हनुमान धाम के आसपास की ढाणियों गांवों के श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर पौष बड़ा प्रसादी ग्रहण की वीर हनुमान धाम के आस-पास के गांव के रास्ते श्रद्धालुओं ग्रामीणों से अटे पड़े थे ग्रामीण महिलाएं रंग बिरंगे कपड़े पहने हुए टोलियां में गीत गाती हुई पोष बड़ा पंगत प्रसादी ग्रहण करने आ रही थी प्रसादी कार्यक्रम में दूसरी तरफ धार्मिक मंडलिया, सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा पाठ गूंज रहे थे संगीत व नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही थी जिसे हजारों लोगों ने सुना व देखा मंदिर परिसर में विशेष विद्युत सजावट के साथ ही विशेष श्रंगार किया गया पोष बड़ा कार्यक्रम देर रात्रि तक जारी रहा इस दौरान विभिन्न स्थानों से वीर हनुमान जी के पदयात्री पहुंचे