चौमु (स्मार्ट समाचार) भारतीय जनता पार्टी विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में चौमु एसडीएम हिम्मत सिंह कार्यालय पर सांकेतिक धरना देकर तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिनमें किसानों को कृषि कनेक्शनों में दी जा रही ₹833 की सब्सिडी को बिजली के बिलों में समायोजित करने, श्री वीर हनुमान जी के रोपवे को चालू करने व चौमू विधानसभा क्षेत्र में पानी की समुचित व्यवस्था करने की मांग रखी गई। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत गजेंद्र यादव सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।