आमेर( स्मार्ट समाचार ) तहसील के ग्राम टोडी दीपपुरा सीकर रोड स्थित खान एरिया में चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिकों ने पीसीसी सचिव मोहन डागर को लिखित में ज्ञापन सौंपा डागर ने इस सम्बन्ध में कहा कि खान विभाग ट्रैक्टर ट्रॉलियों को व्यवसाय करने के लिए रवनना पर्ची नहीं दे रहा है परिवहन विभाग से जारी विज्ञप्ति में लिखा है कि ट्रैक्टर का व्यवसायिक पंजीकरण करवाना जरुरी है डागर ने मौके पर ही इस सम्बन्ध में परिवहन एवं खान मंत्री से टेलिफ़ोन पर इस सम्बन्ध में वार्तालाप की और कहा कि ट्रैक्टर कृषि कार्य में भी काम आता है और चेजा पत्थर परिवहन में भी काम आता है ट्रालियों का तो व्यवसायिक पंजीकरण करवाना तो व्यवहारिक है तथा ट्रैक्टरों का व्यवसायिक पंजीकरण करवाना अव्यवाहारिक है मंत्री ने इस बात को जायज माना।डागर ने वाहन मालिकों को भरोसा दिलाया कि सरकार को आपकी पूरी बात अवगत करवायी जाएगी आपके साथ कुछ भी गलत नहीं होने देंगे
डागर ने इस सम्बन्ध में बताया कि वाहन स्वामी ट्रॉली का तो व्यवसायिक पंजीकरण करवा सकता है पर इसके साथ ट्रैक्टर का करवाता हैं तो दोनों का इंश्योरेंस व अन्य खर्चा डबल हो जाता है जिससे वाहन स्वामी को बचत नहीं हो पाती है इस विषय को ध्यान में रखते हुए सरकार को इस सम्बन्ध में ध्यान देना चाहिए इस नियम को लागू होने के बाद हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं इस मौके पर
संजय चौधरी मुकेश गुर्जर दीपपुरा सुरेश शर्मा हंसराज चौधरी लक्ष्मण बैरवा भंवरलाल गुर्जर शिवराज उदय उदयपुरिया सहित अन्य लोंग मौजूद थे ।